*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की जनपदवासियों को दिया हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

सम्मानित जनपदवासी पूरे धूमधाम, हर्षोल्लास एवं आपसी भाई-चारे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाए-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 14 अगस्त– जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि सभी सम्मानित जनपदवासी पूरे धूमधाम, हर्षोल्लास एवं आपसी भाई-चारे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों/दुकानों/प्रतिष्ठानों पर देशभक्ति, आदर एवं सम्मान के साथ तिरंगा झंडा फहराएं और तिरंगा झंडा के साथ सेल्फी लेकर पोर्टल www.harghartiranga.com पर भी अपलोड करें।

जिलाधिकारी में कहा कि देश की आजादी असंख्य देशभक्तों, क्रांतिकारियों एवं अमर शहीदों के बलिदान के पश्चात मिली है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक आजादी के महत्व को समझें तथा इसको बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot