*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर, आज़मगढ़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ आज दिनांक 15/8/25 दिन शुक्रवार को आजमगढ़ शहर के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर आजमगढ़ में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, प्राचार्य विनय पाण्डेय, उप प्राचार्य संजय पाण्डेय एवं समन्वयिका अंशिका सिंह आदि ने ध्वजारोहण किया एवं देश के अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया।
विद्यालय आवासीय प्रबंधन निदेशक ने अपने विचारों द्वारा स्वतंत्रता के सही मायने प्रस्तुत किए उन्होंने ने बताया कि “स्वतंत्रता दिवस समारोह का उद्देश्य केवल स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना ही नहीं है, अपितु अपने देश के प्रति कर्तव्यों का पालन कर वैश्विक नागरिकता की भावना को अपनाना है।”
आजादी के इस महान पर्व पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हम सभी को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा की गई कुर्बानियों की याद दिलाता है और हम सभी को अपने राष्ट्र की सेवा और रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। हम सभी के जीवन में राष्ट्र सर्वप्रथम होना चाहिए तथा हम जिस कार्य क्षेत्र में है, उसमें अपना कर्म अनुशासन में रहकर करते रहना चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक मार्च पास किया गया। जिसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक था। इसके उपरान्त,गीत,कविता और नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के महत्व के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा में विचारों का आदान- प्रदान किया गया। विभिन्नता में एकता को दर्शाते हुए नृत्य का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता की भावना व एकता को प्रोत्साहन देना है। स्कूल के प्रांगण में लहराते हुए तिरंगे ने वातावरण को देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण कर दिया।