*TV 20 NEWSll AZAMGARH, थाना रौनापारः साइबर फ्राड का 15,000/- रूपया वापस कराया गया*

*02. थाना रौनापारः साइबर फ्राड का 15,000/- रूपया वापस कराया गया।*

*घटना का विवरण-*

आवेदक अमित यादव वर्तमान नियुक्ति 20वी वाहिनी पीएसी जनपद आजमगढ़ के द्वारा दिनांक 14.08.25 को अपने किसी मित्र को पैसा भेज रहे थे परन्तु एक ही एक समान UPI नाम मोबाईल मे सेव होने के कारण पैसा (15000/-) दूसरे के पास गलती से भेज दिया गया । जिस आवेदक द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 14.08.2025 को शिकायत नं0 331082500xxxx दर्ज कराया गया ।

*बरामदगी का विवरणः-*

आवेदक श्री अमित यादव वर्तमान नियुक्ति 20वी वाहिनी पीएसी जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 33108250xxxxxx दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 15000/- रुपये का साईबर फ्राड हुआ है। उक्त शिकायती प्रार्थना पर थाना रौनापार के साईबर टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के 15,000/- रुपये को SBI बैंक मे होल्ड कराया गया। पैसा होल्ड होने के उपरान्त उक्त खाता धारक से सम्पर्क कर उक्त 15000/- रुपये को आवेदक के खाते मे दिनांक 15.08.25 वापस कराया गया।

*पुलिस टीम का विवरणः-*

1- साईबर टीम थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot