*TV20 NEWS || AZAMGHARH : हिंदू मुस्लिम के धार्मिक त्योहारों एवं मेले की परंपरा हुई खतरे में, नगर वासियों ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र*
आजमगढ़ । हिंदू मुस्लिम के धार्मिक त्योहारों एवं मेले की परंपरा हुई खतरे में, नगर वासियों ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र।
आजमगढ़ का अतरौलिया नगर पंचायत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। धार्मिक त्योहार जैसे छठ पूजा, देव दीपावली, विजयदशमी, होलिका दहन, गाजी मियां का लगने वाला मेला, और नगर वासियों के शुद्धकर्म की चली आ रही परंपरा खतरे में नजर आ रही है ।वहीं मंगलवार को लगभग सैकड़ो की संख्या में नगरवासी एकत्रित होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां लोगो ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौपा और आरोप लगाया कि नगर स्थित पूरब के पोखरे पर बन रहे बाउंड्रीवाल व अतिक्रमण से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। अतिक्रमण कर्ता दबंग व राजनीतिक बादशाहत प्राप्त व्यक्ति है पैसे व शासन सत्ता के बल पर पोखरे की उक्त धार्मिक जमीन पर कब्जा कर रहा है। यहां सैकड़ो वर्ष पूर्व से छठ पूजा, होलिका दहन, देव दीपावली, गाजी मियां का मेला, शुद्धकर्म होते चले आ रहे हैं वही यहां मेले में लगभग 10 किलोमीटर दूर से लोगों का आना-जाना रहता है ।उक्त जमीन पर अतिक्रमण हो जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होगी और सभी कार्यक्रम होना मुश्किल हो जाएगा। इसे लेकर नगर व अगल-बगल के क्षेत्र में काफी रोष व्याप्त है। इस संदर्भ में व्यापार मंडल अध्यक्ष टीटू विनायकर ने कहा कि वर्षों से चली आ रही हम लोगों की धार्मिक परंपराएं खतरे में नजर आ रही है। इसी जमीन पर हिंदू मुस्लिम दोनों संप्रदाय का मेला लगता है और दूर-दूर से आकर लोग इस त्यौहार को मनाते हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को निर्देशित किया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें। नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने बताया कि काफी पहले से नगर वासियों के धार्मिक आयोजन उक्त जमीन पर होते चले आ रहे हैं ।जमीन पर अतिक्रमण हो जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। उक्त जमीन से अतिक्रमण को खाली कराया जाए जिससे धार्मिक आयोजन प्रभावित न हो । वही नगर वासी अभिमन्यु ने बताया कि उक्त जमीन पर दबंग और राजनीतिक किस्म के व्यक्ति लोग रातों-रात दीवाल जोड़कर कब्जा कर लिए जिससे हिंदू मुस्लिम दोनों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। यहां लोगों का मेला आदि लगता था। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, राजेश, सोनू ,बबलू सोनी, जगमोहन ,पिंटू ,अमित जायसवाल, सागर सोनी, धीरज जायसवाल, मंटू ,अनिल चौरसिया समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।