प्रेस नोट, दिनांक- 20.08.2025, जनपद आजमगढ़
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक
आज दिनांक 20.08.2025 दिन बुधवार को समय 12.00 बजे पुलिस लाइन आज़मगढ़ में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ़ मधुवन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया ।
उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि 1. थाना क्षेत्र कोतवाली के महिला अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ई-रिक्शा चालकों/ठेला की वजह से होने वाले जाम के बारे में अवगत कराया गया । 2. नरौली तिराहा हरवंशपुर पुल के नीचे व तकिया चौराहा के पास आवारा-लावारिश व घायल पशु टहलते रहते हैं जिसके कारण आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है । 3. थाना क्षेत्र कोतवाली के सब्जी मण्डी के पश्चिम में 11 हजार लाईन का पोल है जो झुक गया है जिससे कभी भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है के बारे में अवगत कराया गया । उपरोक्त समस्या के त्वरित निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर जनपद आजमगढ़ द्वारा उ0नि0 यातायात को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र कोतवाली के महिला अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ई-रिक्शा चालकों/ठेला से लगने वाले व बैठक मे उपस्थित नगर पालिका आरआई/एसआई को निर्देशित किया गया कि नरौली तिराहा हरवंशपुर पुल के नीचे व तकिया चौराहा के पास आवारा-लावारिश व घायल टहलते पशुओ को कैटल कैचर्स के माध्यम से पकड़ते हुए आवागमन मे होने वाले समस्या मे सुधार कराया जाय तथा थाना क्षेत्र कोतवाली के सब्जी मण्डी के पश्चिम में 11 हजार लाईन का पोल है जो झुक गया है जिससे कभी भी अप्रिय दुर्घटना के सम्बन्ध में बैठक मे मौजूद विद्युत विभाग के एसडीओ को निस्तारण हेतु अवगत कराया गया । श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदया द्वारा बैठक मे उपस्थित व्यापारीगणों को सुझाव दिया गया कि सभी व्यापारीगण अपनी अपनी दुकान के सामने रोड पर लगे सफेद पट्टी के अन्दर अपनी अपनी दुकान लगाये । सभी सर्राफा व्यापारी अपनी – अपनी दुकानों पर अच्छे किस्म का कैमरा लगवाये तथा कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग की तरफ रखे जिससे स्पष्ट रूप से दिखाई दे ।
उक्त बैठक में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी, निरीक्षक रफी आलम थाना कोतवाली, उ0नि0 राजबिहारी सिंह थाना सिधारी, उ0नि0 प्रमोद कुमार मद्धेशिया थाना कन्धरापुर,मनोज कुमार श्रीवास्तव उपखण्ड अधिकारी विद्युत विभाग,अनुज कुमार गुप्ता नगर पालिका आजमगढ़, उ0नि0 यातायात धन्नजय शर्मा व थाना एएचटी के समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु, पेट्रोल पम्प मालिक,सर्राफा व्यापारी आदि मौजूद रहे ।