*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- बरदहः किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 21.08.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यावाहियां की गयी-
01.थाना- बरदहः किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 12.08.2025 को वादी मुकदमा द्वारा था स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 4.8.25 को रात मे 11.00 बजे के लगभग मेरी नाबालिक बेटी को विपक्षी शिवम यादव पुत्र पप्पू यादव बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 242/25 धारा 137(2)/87 BNS बनाम शिवम यादव उपरोक्त पंजीकृत किया गया। दिनांक 14.08.25 को अपह्रता की बरामदगी कर ली गयी है। अपह्रता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(1)बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 21.08.25 को उ0नि0 मनीष सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धि अभियुक्त शिवम यादव उपरोक्त को चौकी मोड़ से समय 12.45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- शिवम यादव पुत्र पप्पू यादव ग्राम खजुरा थाना बरदह, आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 242/25 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 मनीष सिंह थाना बरदह, आजमगढ़
2. का0 बाल्मिकी निषाद थाना बरदह, आजमगढ़