*TV20 NEWS || AZAMGHARH :बाल सम्प्रेक्षण गृह मऊ का निरीक्षण, किशोरों की देखरेख और सुविधाओं को पाया संतोषजनक*
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
—————————–
आजमगढ़ 29 अगस्त- मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पर्यवेक्षण समिति द्वारा आज बाल सम्प्रेक्षण गृह, मऊ का निरीक्षण किया गया। जिसमें समिति की अध्यक्षा श्रीमती शैलजा राठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय, समिति के सदस्य सुश्री जागृति व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह द्वारा बताया गया कि आज की तिथि में किशोरों की कुल संख्या 142 हैं, जिसमें जनपद आजमगढ़ के 52 किशोर, जनपद मऊ के 30 किशोर, जनपद बलिया के 59 किशोर व 01 अन्य जनपद का किशोर निरूद्ध है, जिसमें जनपद बलिया का 01 किशोर न्यायालय पेशी पर गया है। प्रभारी अधीक्षक बाल संम्प्रेक्षण गृह श्री संजय कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि आज सुबह नाश्ते में आलू पराठा, चाय व एक मौसमी फल दिया गया है तथा दोपहर भोजन के लिए रोटी, चावल, अरहर की दाल, सुखी सब्जी तथा सलाद दिया जायेगा। किशोरों से पूछ ताछ में उनके द्वारा खाने के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी। किशोरों से उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता के बारे में पूछ ताछ की गयी तो बताया गया कि सभी के मुकदमें में पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित है।
समिति द्वारा खाद्यान्न स्टोर का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई कमी नहीं पायी गयी। निरीक्षण के समय बाल अपचारियों को शिक्षा के लिए सम्प्रेक्षण गृह के अन्दर कमरा बना हुआ है, जिसमें एक श्वेतपट्ट लगा हुआ है, क्लास रूम में लाईट, पंखा लगा हुआ है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाल अपचारियों के लिए खेल कूद हेतु सम्प्रेक्षण गृह के अन्दर बड़ा ऑगन बना हुआ है, जिसमें बच्चे खेल कूद व मनोरंजन करते है। बाल अपचारियों के खेल कूद हेतु लूडो, चेस, कैरमबोर्ड व बैटमिटन आदि की व्यवस्था की गयी है।
सम्प्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान बाल अपचारियों से इनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि सभी अपचारी स्वस्थ्य है, किसी को कोई गम्भीर बीमारी नहीं है। प्रभारी अधीक्षक को बाल अपचारियों के नियमित जाँच/उपचार कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, व बाल सम्प्रेक्षण गृह के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।