आवास आवंटन में अनियमितता की शिकायत पर छपरा सुलतानपुर गांव के ग्रामीणों ने किया बीडीओ का घेराव

 

बीडीओ सेक्रेटरी भ्रष्टाचारी है गरीबों की मांग पूरी हो प्रधानमंत्री आवास में धन उगाही नहीं चलेगी ।

हाथों में बैनर लेकर अजमतगढ़ व्लाक के छपरा सुलतानपुर गांव के सैकड़ों स्त्री-पुरुष ने ब्लॉक मुख्यालय घेरा।
बी डी ओ से आवास आवंटन में अनियमितता की शिकायत की उनका आरोप था कि राजनीतिक दबाव और धन उगाही के चलते बिना सत्यापन किए अपात्र लोगों को आवास आवंटित किया गया है ।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी इरशाद अहमद के काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन जनता कुछ सुनने को तैयार नहीं थे अन्त में खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर गांव में पहुंचकर स्वयं जांच करेंगे और योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही दिया जाएगा ।
तब जाकर ग्रामीण वापस हुए और उन्होंने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर सत्यापन कर सही लोगों को आवंटन नहीं किया गया तो हम सभी जिला अधिकारी से मिलकर बी डी ओ सेक्रेटरी ओर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे ।
इस दौरान रामबदन ओमप्रकाश सिंह शंभू नाथ संजय दुलारे अनिल निर्मला कमली सुधा बबलू सुशील सिंह कुमारी जमुनी राधा सुनील सुगिया सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष ने प्रदर्शन में भाग लिया।