कूड़े के ढेर में फेंकी गई आईरन एंड फ़ोलीक एसिड की दवाइयां

रिपोर्ट काजिम अब्बास, जौनपुर

कूड़े के ढेर में फेंकी गई आईरन एंड फ़ोलीक एसिड (IFA) की दवाइयों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल|
स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली आईरन एंड फ़ोलीक एसिड (IFA)  की दवाइयाँ विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ी|
यह मामला CHC सुइथाकला का बताया जा रहा है| IFA की दवाईयां सभी सरकारी विद्यालयों में छ वर्ष की उम्र से ले कर 18 वर्ष उम्र तक के कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को सप्ताह में एक बार दी जाती है| ये IFA खून की कमी होने पर अनेमिया की बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों पर उपलब्ध करवायी जाती हैं | मई 2020/21 में expire होनें वाली आईरन एंड फ़ोलीक एसिड (IFA) की गोलियां बांटने के बजाय फेंके मिले| ये दवाईयां गरीब स्वास्थ्य में कमज़ोर बच्चो को देने के बजाये कूड़े में मिल रही हैं| यह एक गंभीर मामला है| CMO ने कहा है कि मामला संज्ञान में है और जांच कर के दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी|

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot