*TV20 NEWS|| PRAYAGRAJ : हिन्दी भाषा का कोई विकल्प नहीं है: जस्टिस शेखर*

हिन्दी भाषा का कोई विकल्प नहीं है: जस्टिस शेखर

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद एवं भारतीय भाषा अभियान, काशी प्रान्त, उच्च न्यायालय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में हिन्दी दिवस पखवाड़ा के तहत गुरुवार को न्यायपालिका में हिन्दी की उपयोगिता और महत्व विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई. अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डे बबुआ ने और संचालन महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने किया.

चीफ गेस्ट जस्टिस अजीत कुमार, स्पेशल गेस्ट जस्टिस डॉ शेखर कुमार यादव, जस्टिस डॉ गौतम चौधरी, जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव, जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता, अपर महाधिवक्ता महेश चन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़ उपस्थित रहे.

जस्टिस डॉ शेखर कुमार यादव ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीयता का प्रतीक एवं हमारी संस्कृति की पहचान है. हिन्दी जैसी सुमधुर और प्यारी भाषा दुनिया में और कोई हो ही नहीं सकती. हिन्दी भाषा का कोई विकल्प नहीं है. मुख्य वक्ता न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने कहा कि हिन्दी में निर्णय देने के लिए अधिवक्ता ही मेरे प्रेरणा श्रोत रहे हैं. जिनकी प्रेरणा के कारण ही 27 हजार निर्णय हिन्दी में ही दिए हैं.

जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी को आगे बढ़ाने में भारतीय भाषा अभियान का बहुत बड़ा योगदान है. आज मैंने छह आदेश एवं एक निर्णय हिन्दी में ही दिए. भविष्य में भी यहाँ पर उपस्थित न्यायमूर्ति की ही नकल करने की कोशिश करते हुए हिन्दी में निर्णय करूंगा. जस्टिस अजीत कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डॉ डीवाई चन्द्रचूड़ की पहल थी कि प्रदेशीय भाषा में हाई कोर्ट के भी निर्णयों का अनुवाद होना चाहिए और जनता को उन्हीं की भाषा में निर्णय उपलब्ध होना चाहिए. मेरा यह प्रयास है कि हिन्दी भाषी राज्यों के उच्च न्यायालयों में हिन्दी में ही निर्णय पारित हो.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सोनू ने कहा कि न्यायालय मात्र कानून का घर नहीं, विश्वास का घर भी है. विश्वास तब गहराता है जब न्याय की भाषा, जनता की भाषा हिंदी से मिलती हो. हमारे संविधान इसी सामंजस्य का मार्ग दिखाया. हिन्दी को राजभाषा का सम्मान दिया, पर साथ ही सभी भारतीय भाषाओं की गरिमा सुरक्षित रखती है.

इसे भी पढ़ें…

डॉ श्लेष गौतम, प्रतिभा दीक्षित एवं अजय मिश्र द्वारा कविता पाठ किया गया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डे ने कहा कि हम लोग व्यवसायिक भाषा का ही प्रयोग करते हैं, लेकिन हमारे अंदर हिन्दी में विचार आने चाहिए. निचली अदालतों में हिन्दी में निर्णय आते है तो हमारे लिए मातृभाषा हिन्दी में कार्य करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है.

अजय कुमार मिश्र पूर्व उपाध्यक्ष एवं संयोजक भारतीय भाषा अभियान, काशी प्रान्त ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर हिंदी में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. कमलेश कुमार द्विवेदी अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, राज कुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र, दिनेश वरूण, बैरिस्टर सिंह, शशि कुमार द्विवेदी, रामेश्वर दत्त पाण्डेय, बिन्दु कुमारी, अनिरूद्ध सिंह, अवनीश चन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण मोहन पाण्डेय, आदित्य घर द्विवेदी एवं अमित सिंह सेंगर, पी के राव, सतेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, एस पी शुक्ला, अमित जौनपुरी, नीलम शुक्ला उपस्थित रहे.

Slot
VIRAL88