*TV20 NEWS || AZAMGHARH: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु “ऑपरेशन कनविक्शन” के अंतर्गत उल्लेखनीय सफलता*
*प्रेस-विज्ञप्ति, जनपद आजमगढ़*
*दिनांक – 10.10.2025*
*मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु “ऑपरेशन कनविक्शन” के अंतर्गत उल्लेखनीय सफलता*
*महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी निगरानी तथा अभियोजन अधिकारीगण द्वारा की गई सशक्त पैरवी के फलस्वरूप जनपद आजमगढ़ में एक अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध कर दंडित किया गया है।*
*थाना मुबारकपुर में पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त महीद पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को एक अदद अवैध कट्टा व एक अदद जीवित कारतूस रखने के अपराध में मा0 न्यायालय द्वारा जेल में बिताई गई अवधि 01 माह का कारावास एवं ₹2500/- के अर्थदंड से दंडित किया गया।*
*प्रकरण का विवरण*
➡ *दिनांक 03.05.1997 को वादी मुकदमा उ0नि0 श्री कृपादयाल यादव थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई कि चेकिंग के दौरान अभियुक्त महीद पुत्र इस्लाम के कब्जे से एक अदद अवैध कट्टा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।*
➡ अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0–203/1997, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
➡ अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया।
➡ अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने के आधार पर मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0–11, कोर्ट आजमगढ़ द्वारा दिनांक 10.10.2025 को अभियुक्त को दोषसिद्ध पाते हुए जेल में बिताई गई अवधि 01 माह का कारावास व ₹2500/- अर्थदंड से दंडित किया गया।