*TV20 NEWS || AZAMGHARH: साइबर जागरूकता अभियान के तहत जनपद आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ किया गया*

*प्रेस नोट*
*जनपद – आज़मगढ़ पुलिस*
*दिनांक: 10.10.2025*

*साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 10.10.2025 को जनपद आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ किया गया।*

➡️इस लेक्चर सीरीज़ का उद्देश्य आमजन को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों — जैसे ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट आदि से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्पलाइन संबंधी जानकारी भी साझा की गई तथा लाइव सेशन में प्राप्त सभी शिकायतों एवं प्रश्नों के उत्तर प्रदान किए गए।

➡️इस क्रम में *साइबर सेल प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह* द्वारा लिया गया। आगे आने वाले सत्रों में अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं साइबर विशेषज्ञ भी सहभागिता करेंगे।

➡️जनपदवासियों से अनुरोध है कि वे आगामी लाइव लेक्चर सीरीज़ में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु स्वयं एवं अपने परिजनों को जागरूक करें।

Slot
VIRAL88