*TV20 NEWS|| LUCKNOW : क़ानून व्यवस्था की स्थापना में योगी राज का काल बेजोड़ – यशवंत सिंह*

.क़ानून व्यवस्था की स्थापना में योगी राज का काल बेजोड़ – यशवंत सिंह

लखनऊ. शनिवार. लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संरक्षक पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा है कि क़ानून व्यवस्था की स्थापना के मामले में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के शासन का कोई जोड़ नहीं है. इस सच को प्रमुख विपक्षी दलों में से एक ने प्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया. शेष के भी किसी सामान्य कार्यकर्ता से अकेले में पूछिए तो वह स्वीकार करेगा कि योगी राज में दंगाई और अपराधी सिर नहीं उठा पा रहें हैं.

शनिवार को दारुलशफा स्थित चन्द्रशेखर चबूतरा पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी क़ानून व्यवस्था की स्थापना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है. इसे लेकर योगी जी की सम्पूर्ण टीम को जितनी भी बधाई दी जाए, कम है. उन्होंने कहा कि अब देश के किसी राज्य में कोई गुण्डागर्दी की घटना हो रही है या साम्प्रदायिक हिंसा हो रही है तो लोग बोल उठ रहें हैं कि इसे कुचलने के लिए योगी जैसा नेतृत्व चाहिए.

लोकतंत्र सेनानी समिति, उत्तर प्रदेश के संरक्षक पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा कि भयमुक्त शासन की वजह से लोगों की सोच भी बदली है. जो जहाँ है, वहीं कुछ और अच्छा करने की सोच रहा है.
विकास को लेकर वर्तमान में जो वातावरण बना है, यही बना रहा तो उत्तर प्रदेश को देश का उत्तम प्रदेश बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि विकास को लेकर बने इस वातावरण को और प्रभावी बनाने के लिए हम लोकतंत्र सेनानियों को भी अपने अपने स्तर पर, अपने अपने क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए. यही यही हम लोगों के हित में है, यही लोकतंत्र के हित में है, यही देश प्रदेश के हित में है और यही जेपी को सच्ची श्रद्धांजलि भी है.कार्यक्रम में श्री इशाहाक,श्री नरेंद्र राव,श्री रामायन मौर्य,श्री विजय बहादुर सिंह,श्री चतुर्भुज सिंह,श्री अतुल चौबे व श्री राहुल पाल आदि मौजूद रहे ।

Slot
VIRAL88