01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर, 01 अदद .32 बोर पिस्टल, 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 16 अदद जिन्दा व 01 अदद मिस कारतूस .32 बोर, 01 अदद टूटी हुई मैगजीन .32 बोर तथा 02 अदद मोटर साइकिल (धारा 207 एम.वी. एक्ट) सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
आज दिनांक 11.10.2025 को वादी उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्रा थाना पवई, जनपद आजमगढ़ मय हमराह क्षेत्र में गश्त के दौरान मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सहेला अण्डरपास से निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया–
1. प्रमोद यादव पुत्र जितई, निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
2. वीरेन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
3. मृत्युंजय यादव पुत्र रामनारायण यादव, निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद यादव के कब्जे से .32 बोर की एक अदद खाली मैगजीन व 07 अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त वीरेन्द्र यादव के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, तथा अभियुक्त मृत्युंजय यादव के कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 10 अदद कारतूस (.7.65 mm) बरामद हुए।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर निम्न अभियोग पंजीकृत किये गये–
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 283/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, बनाम प्रमोद यादव पुत्र जितई
2. मु0अ0सं0 284/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, बनाम वीरेन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव
3. मु0अ0सं0 285/25, धारा 5/7/12/25 आर्म्स अधिनियम, बनाम मृत्युंजय यादव पुत्र रामनारायण यादव
अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
आपराधिक इतिहासः-
1. प्रमोद यादव पुत्र जितई, निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई
• मु0अ0सं0 283/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवई
2. वीरेन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई
• मु0अ0सं0 300/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अहरौला
• मु0अ0सं0 37/2024 धारा 3(1), 2(ख), 17 उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम थाना अहरौला
• मु0अ0सं0 284/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवई
3. मृत्युंजय यादव पुत्र रामनारायण यादव, निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई
• मु0अ0सं0 285/25 धारा 5/7/12/25 आर्म्स अधिनियम थाना पवई
बरामदगी का विवरणः-
1. अभियुक्त प्रमोद यादव से – .32 बोर की एक अदद खाली मैगजीन व 07 अदद कारतूस
2. अभियुक्त वीरेन्द्र यादव से – 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस
3. अभियुक्त मृत्युंजय यादव से – 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 10 अदद कारतूस (.7.65 mm)
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्रा, थाना पवई
2. उ0नि0 कृष्ण कुमार मिश्रा, थाना पवई
3. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, थाना पवई
4. हे0का0 इन्द्रपाल यादव, थाना पवई
5. हे0का0 कमलेश कुमार सिंह, थाना पवई
6. का0 विकास यादव, थाना पवई