TV 20 NEWS || AZAMGARH : वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में गर्ल चाइल्ड डे पर बालिकाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा, दिया सशक्तिकरण का संदेश।
आजमगढ़, 11 अक्टूबर:
आइकॉनिक स्कूल ऑफ आजमगढ़ के नाम से प्रसिद्ध वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को गर्ल चाइल्ड डे बड़े हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे सजावट, जोश और उत्साह से भरा हुआ दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर छात्राओं श्रेया सिंह, स्मृति सिंह, देवांशी सिंह, अनन्या गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, अनुपम, मानवी राय, क़ायनात और दीपा ने अपने शानदार भाषण, कविताएं, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटियों के सशक्तिकरण, शिक्षा और समान अधिकारों का सशक्त संदेश दिया।
इन सभी प्रस्तुतियों का संचालन एवं मार्गदर्शन शिक्षिका अनीता सिंह के नेतृत्व में किया गया। उनके निर्देशन में छात्राओं ने उत्कृष्ट तैयारी कर समाज को यह संदेश दिया कि —
“हर बालिका है शक्ति, हर मुस्कान है भविष्य की रोशनी।”
अनीता सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि वेदांता इंटरनेशनल स्कूल सदैव बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि —
> “एक शिक्षित बेटी न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज और देश का भविष्य बदल सकती है।”
प्रबंध निदेशक श्री शिव गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि —
> “गर्ल चाइल्ड डे केवल एक दिवस नहीं, बल्कि यह हर उस संकल्प का प्रतीक है जो समाज को समानता और सम्मान की दिशा में आगे बढ़ाता है। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य है कि हर बेटी आत्मविश्वास, शिक्षा और नैतिक मूल्यों से सशक्त बनकर समाज में अपनी पहचान बनाए।”
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे सदैव बालिकाओं के सम्मान, शिक्षा और सुरक्षा के लिए कार्य करते रहेंगे।
✨ वेदांता इंटरनेशनल स्कूल – आइकॉनिक स्कूल ऑफ आजमगढ़
“We are the Best, Better than the Next!” ✨