*TV20 NEWS || AZAMGHARH : बंसी यादव की स्मृति में दौड़ और वृक्षारोपण, छोटू यादव को पौधा भेंट, जामुन का पौधा लगाया, पर्यावरण बचाओ संदेश के साथ दौड़ प्रतियोगिता संपन्न*

आजमगढ़ स्व. बंसी यादव दौड़ प्रतियोगिता बंसी बाजार में किया गया जिसमें ग्रामीण सफाई कर्मचारी पहुंचकर उनके पोते को छोटू यादव को पौधा भेंट किया गया बंसी यादव के नाम पर उनके घर पर पौधा लगाया गया जामुन का जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि स्व. बंसी यादव जी के घर पहुंच कर वृक्षारोपण करते हुए ग्राम वासियों से कहते हुए कि आप लोग एक पौधा अवश्य लगे जिससे कि वातावरण शुद्ध रहे स्वच्छ रहे ऑक्सीजन मिलता रहे गुलाब चौरसिया ने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता है पौधा लगाना हमारा दायित्व बनता है हमारा धर्म है अपने समाज के लिए अपने देश के लिए पौधा लगाते रहिए प्रधानमंत्री जी के मुख्यमंत्री जी के जो सपना है कि मेरा देश हरा भरा रहे उन्हीं के प्रेरणा से हम लोग जगह-जगह साफ सफाई करते हैं पौधा रोपण करते हैं उमेश यादव ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी दिन रविवार को कहीं ना कहीं किसी भी कार्यक्रम में पहुंचकर पौधा भेंट करते हैं और पौधा लगाते हैं बृजेश चौहान ने बताया कि जहां दौड़ प्रतियोगिता है हो रहा है वहां पर हम लोग जामुन का पौधा लगाए दूर-दूर से आए हुए लोगों से जागरूक किया गया कि आप लोग पौधा इसी तरह लगाते रहिए आज के पौधारोपण में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया उमेश यादव बृजेश चौहान विनोद राम विनोद कुमार दुकानती हरेंद्र यादव सुनील सिंह अखिलेश कुमार यादव रामकुमार आदि लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत उकरौड़ा बंसी बाजार जनपद आजमगढ़

Slot
VIRAL88