आजमगढ़ : 3 फरवरी को विद्युत कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार

आजमगढ़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर विद्युत वितरण का निजीकरण किये जाने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर 3 फरवरी को कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। इस आशय की जानकारी संघर्ष समिति आजमगढ़ के संयोजक प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी ने दी। उन्होने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की निजीकरण की नीति के विरोध एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ऊर्जा निगमो में तैनात सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। अभी सभी संवर्गों की वेतन विसंगतियां दूर नहीं की गयी और न ही नियमित पदों पर नियमित भर्ती की जा रही है। ग्रेटर नोयडा का जो निजीकरण हुआ है उसे रद्द कराने सहित छह प्रमुख मांगों पर कर्मचारी बुधवार को कार्य बहिष्कार करेंगे।