आजमगढ़। अखिल भारती चौहान महासभा जनपद इकाई के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष अनिल चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। महासभा ने करणी सेना पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग किया है।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि बीते 1 फरवरी को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव महेन्द्र चौहान मऊ के डीएम से मिलकर बाहर निकले रहे थे कि इसी दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग किया जारहा था। पूर्व प्रदेश सचिव ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उनको मारापीटा गया जिससे वह पूरी तरह से घायल हो गये। उनका इलाज बीएचयू में चल रहा है। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद चौहान, सिकंदर चौहान, मुसाफिर चौहान, राकेश, नरेन्द्र चौहान, सहित आदि मौजूद रहे।