TV 20 NEWS || BHADOHI : दिनांक-01.11.2025 यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं के त्वरित निस्तारण व मदद हेतु जनपदीय यूपी 112 का रिस्पांस टाईम हुआ बेहतर

जनपद भदोही
दिनांक-01.11.2025
◆यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं के त्वरित निस्तारण व मदद हेतु जनपदीय यूपी 112 का रिस्पांस टाईम हुआ बेहतर
◆ लगातार जोन स्तर पर माह अक्टूबर-2025 के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में जनपदीय पीआरवी को मिल रहा है प्रथम स्थान एवं प्रदेश स्तर की रैंकिंग में मिला चौथा स्थान
◆पीड़ितों को मात्र 04 मिनट 27 सेकण्ड में ही पहुंच रही पुलिस सहायता
◆रिस्पांस टाईम को और बेहतर करने हेतु लगातार किया जा रहा प्रयास
◆भदोही पुलिस, पीड़ितों को अल्पसमय में बेहतर सुरक्षा व सहायता उपलब्ध कराने हेतु है प्रतिबद्ध

श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में तथा श्री शुभम अग्रवाल ,अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में भदोही यूपी 112 पुलिस टीम को यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं/शिकायतों पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों/कॉलरों को त्वरित मदद व उनके समस्या के निस्तारण हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं। उक्त निर्देश के क्रम में भदोही यूपी 112 पुलिस टीम द्वारा सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रिस्पांस टाईम को लगातार बेहतर किया जा रहा है।
माह अक्टूबर, 2025 में यूपी-112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाईम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को प्रथम एवं प्रदेश स्तर की रिस्पांस टाईम की रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। जोन स्तर पर लगातार शीर्ष पर जनपदीय पीआरवी अपना स्थान कायम की है।
प्राप्त शिकायतों पर पीआरवी वाहन 04 मिनट 27 सेकण्ड में मौके पर पहुंच रहे हैं, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता प्राप्त हो रही है।
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा इस रिस्पांस टाईम को और बेहतर करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए 112 डायल करें

VIRAL88