भू माफिया के ख़िलाफ़ किसान परिवार सहित धरने पर

संवाददाता- सोनू सेठ

प्रदेश सरकार व ज़िला प्रशासन द्वारा भूमाफ़ियायो व कर्मचारियों पर लगाम लगाने के बाद भी आम आदमी को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है ऐसा ही नजारा आजमगढ़ में देखने को मिला ज़िले के थाना तहबरपुर तहसील के किसान दीनदयाल यादव क़ो बँटवारे के बाद भी पट्टी दारो ने लेखपाल की मिलीभगत से आबादी व जमीन पर क़ब्ज़ा कर लिया ,कब्जे को हटाने की मांग को लेकर पीड़ित कई बार तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देने के बाद सुनवाई नही हुईं ,जिलाधिकारी महोदय के आश्वासन देने के बावजूद लेखपाल व कानूनगो द्वारा धमकी दिए जाने से भयभीत पीड़ित परिवार आज कलेक्ट्रेट के सामने परिजनों सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है पीड़ित परिवार ने ज़िला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot