*TV20 NEWS|| MIRZAPUR: थाना जमालपुर साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर ठगी की घटना से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि ₹ 74500/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस*
*मीरजापुर पुलिस*
*—प्रेस नोट—*
दिनांकः05.12.2025
*थाना जमालपुर साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर ठगी की घटना से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि ₹ 74500/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस —*
आवेदक गोविन्द लाल पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी हरिहरपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा को NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडित के खाते से ₹ 74500/- की साइबर ठगी की गयी थी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना जमालपुर क्राइम टीम द्वारा उपरोक्त ठगी की घटना में जाँच के दौरान ₹ 74500/- के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए आवेदक गोविंद के खाते में सम्पूर्ण धनराशि ₹ 74500/- वापस कराया गया । खाते में पैसा वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना जमालपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
*पुलिस टीम—*
थानाध्यक्ष जमालपुर- अमित कुमार ।
क0आप0 संजीव कुमार सरोज ।





