संवाददाता-आशा राम वर्मा, अम्बेडकरनगर
अम्बेडकर नगर महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए अब सुमन फाउंडेशन की तरफ से एक अनोखी पहल की गई हैं। पूर्व सांसद रामप्यारे सुमन की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय महिला क्रिकेट के फ़ाइनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे ने विजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया तीन दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट आरपीएस का आयोजन पिछले 3 वर्षों की भांति किया गया| जिसमें प्रदेश की विभिन्न महिला टीमों ने प्रतिभाग किया| फाइनल मैच में नार्दन रेलवे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में चार विकेट पर 246 रन बनाया|आरती सिंह ने नाबाद 70 गेंदों में 105 रन की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं पर कप्तान सुप्रिया पांडे ने 59 रन का योगदान दिया| जवाब में खेलने उतरी स्पोर्ट्स गैलेक्सी की टीम मात्र 23 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह एकतरफा मुकाबले में नार्दन रेलवे 118 रन से विजई रहा| नार्दन रेलवे की आरती सिंह को मिला वुमन ऑफ द मैच व शिवानी सिंह वुमन ऑफ द सीरीज रही| वुमन ऑफ द बैट्समैन का पुरस्कार स्पोर्ट्स गैलेक्सी के कप्तान कोमल व वुमन ऑफ द बॉलर संध्या क्षेत्री रही|