*TV20 NEWS || AZAMGARH :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान, पम्पलेट वितरण व रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को किया गया जागरूक*

*प्रेस-विज्ञप्ति*
*दिनांक : 08.01.2026*
*जनपद : आजमगढ़*
*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान, पम्पलेट वितरण व रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को किया गया जागरूक*
*कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण :-*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ डॉ0 श्री अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01.01.2026 से 31.01.2026) के अंतर्गत आज दिनांक 08.01.2026 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद आजमगढ़ श्री विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात जनपद आजमगढ़ श्री संजय कुमार पाल के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों एवं तिराहों पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान आमजन, राहगीरों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित कर हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया।
*रिफ्लेक्टर टेप अभियान :-*
यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए साइकिल, दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैम्पू तथा मालवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए, जिससे रात्रि के समय दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।
*अपील :-*
यातायात पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें एवं सुरक्षित, सुव्यवस्थित व सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।