परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा द्वारा स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय समीक्षा में यह तथ्य सामने आया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2025–26 में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं पुरुष नसबंदी की प्रगति कई विकास खंडों में लक्ष्य के अनुरूप बहुत संतोषजनक नहीं हो पाई है। जहाँ पुरुष नसबंदी (NSV) के अंतर्गत मोहम्मदपुर, फूलपुर एवं तहबरपुर विकास खंडों की प्रगति बेहद असंतोषजनक रही। वहीं महिला नसबंदी (FST) में मिर्जापुर, रानी की सराय, बिलरियागंज, मार्टिनगंज, अहरौला, कोयलसा, पवई, मेहनगर, फूलपुर एवं पल्हनी विकास खंडों में प्रगति अपेक्षाकृत कम दर्ज की गई है।
डॉ. एन. आर. वर्मा ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका सीधा संबंध जनसंख्या स्थिरता तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। इस कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति न होना चिंता का विषय है। उन्होंने संबंधित विकास खंडों के अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कम प्रगति के कारणों का स्पष्ट उल्लेख करते हुए तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में प्रस्तुत करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी विकास खंडों में माइक्रोप्लान तैयार कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, आशा एवं एएनएम के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाई जाए तथा नसबंदी सेवाओं की उपलब्धता एवं प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही आगामी माह में प्रगति में ठोस एवं संतोषजनक सुधार सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्यवाही सुधारात्मक दृष्टिकोण से की जा रही है तथा सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय एवं सक्रिय प्रयास से परिवार कल्याण कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।
(डाॅ एन आर वर्मा)
मुख्य चिकित्साधिकारी
आजमगढ़





