TV 20 NEWS || AZAMGARH : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की गयी आयोजित
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की गयी आयोजित
राशन कार्ड धारकों का आधार सीडिंग जल्द से जल्द करायें- जिलाधिकारी
अगले माह तक सभी ब्लाकों में प्राक्सी खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत कम करें- जिलाधिकारी
जीरो पावर्टी अभियान के अन्तर्गत उज्ज्वला योजना के पोर्टल पर लंबित लाभार्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन करायें- जिलाधिकारी
निर्धारित अवधि तक सत्यापन कार्य पूर्ण न करने वाले गैस एजेंसी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए- जिलाधिकारी
समस्त अन्नपूर्णा भवन का निर्माण अधिकतम एक पक्ष में पूर्ण करायें- जिलाधिकारी
खाद्यान्न उपलब्ध कराने में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए- जिलाधिकारी
आजमगढ़ 08 जनवरी– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण हेतु समस्त राशन कार्ड धारकों का आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि अगले माह तक सभी ब्लाकों में प्राक्सी खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत कम कराना सुनिश्चित करें। ब्लाक ठेकमा, मार्टीनगंज एवं बिलरियागंज में केवाईसी पेंडिंग ज्यादा होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल ई केवाईसी का 95 प्रतिशत से अधिक कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जीरो पावर्टी अभियान के अन्तर्गत उज्ज्वला योजना के लंबित लाभार्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन संबंधित गैस एजेंसियों के माध्यम से सुनिश्चित करायें। समस्त आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के गैस एजेंसी को लिखित नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया जाए कि निर्धारित अवधि में शत प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन कार्य पूर्ण करायें। यह भी निर्देश दिए गए कि निर्धारित अवधि तक सत्यापन का कार्य पूर्ण नही किया जाता है तो संबंधित गैस एजेंसी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।
मॉडल शाप भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी/समस्त पूर्ति निरीक्षको को निर्देश दिया कि संबंधित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 के समस्त अन्नपूर्णा भवन का निर्माण अधिकतम एक पक्ष में पूर्ण करायें तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिह्नित भूमि पर अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण तत्काल प्रारंभ करते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए… उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि रोस्टरवार आपूर्ति निरीक्षकों को तहसील पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न उपलब्ध कराने में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री पवन कुमार सहित समस्त आपूर्ति निरीक्षक एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।





