आजमगढ़ 05 मार्च– आज फ्रंटलाइन कर्मियों को टीकाकरण लगाने के साथ साथ 60 प्लस वाले व्यक्तियों एवं 45-59 उम्र के लोगों को टीकाकरण लगाया रहा है, जिसका लक्ष्य 1262 है। आज पूरे जनपद में 27 जगहों पर 27 सत्र स्थल आयोजित हुए हैं।
इसी के साथ ही मण्डलीय चिकित्सालय आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डॉ0 इफ्ेतखार अहमद सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं वहाँ के कर्मियों को भी दूसरी डोज कोविडशील्ड की लगायी गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि आगामी 8 मार्च से जनपद के 92 सरकारी चिकित्सालयों एवं 10 प्राईवेट चिकित्सालयों पर टीकाकरण सत्र आयोजित होगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सत्र स्थल पर सरकारी चिकित्सालयों में 120 लाभार्थियों को एवं प्राइवेट चिकित्सालयों पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द कोविड टीका लगाया जा सके, इसलिए किसी प्रकार की जल्दबाजी या अनावश्यक दबाव टीकाकरण कार्यक्रम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर न किया जाए।
उन्होंने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण टीकाकरण स्थलों पर टीका कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर सरकारी गाइडलाइन से इतर लोगों को टीका लगवाने के लिए अनाहुत दबाव बनाने की भी कोशिश हो रही है जो कि बेहद गलत है, ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें, क्योंकि टीकाकरण में लगे कर्मी अपना दायित्व पूरी निष्ठा एवं समर्पण से कर रहे हैं।