आजमगढ़। शहर के हीरापट्टी स्थित साईं होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन सोमवार को पूर्व प्रधानाचार्य डा रामाश्रय सिंह ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर केद्रिय होम्योपैथिक परिषद् के पूर्व सदस्य डा भक्तवत्सल ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा जनमानस को बहुत ही लाभांवित कर रही है। यह आसाध्य रोगों को भी ठीक कर देती है। आज के दौर में यह साबित हो चुका है कि अन्य पद्धति की दवाएं मानव शरीर को क्षति पहुंचा रही है वहीं होम्यापैथी पद्धति की दवाएं मानव शरीर के लिए अंत्यंत ही कारगर साबित हो रही है।
आंगतुकों के प्रति आभार जताते हए साईं होम्योपैथिक क्लिनिक के संस्थापक डा रणधीर सिंह ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा हर प्रकार के रोगों को ठीक करने में सहायक हैं। होम्योपैथी चिकित्सा से बहुतेरे लाभांवित हो चुके हैं।
उद्घाटन अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री राधेश्याम सिंह, डा मुसाफिर सिंह, अमरनाथ तिवारी, डा राजेश तिवारी, डा वी पांडेय, डा नवीन दुबे, डा एसके राय, डा एके राय, डा देवेश दुबे, डा प्रमोद गुप्ता, डा पूजा पांडेय, डा नेहा दुबे, डा चमन लाल, डा प्रभात, डा राजीव अनंत, डा अभिषेक राय, डा गिरीश चन्द्र सिंह, डा राजकुमार राय आदि मौजूद रहे।