बुद्ध विहार हरबंशपुर में बहुजन नायक कांशी राम का 87 वा जन्मदिवस त्रिशरण पंचशील के साथ किया गया शुभारंभ

आज दिनांक 15 मार्च 2021 को त्रिशरण  बुद्ध विहार हरबंशपुर में बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम साहब का 87 वा जन्मदिवस त्रिशरण पंचशील के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रथमतः तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किया गया तथा समस्त उपस्थित जनों ने मान्यवर कांशी राम को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । मान्यवर कांशी राम साहब के जीवन व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पूर्व सांसद बलिहारी बाबू ने अपने संबोधन में कहा कि मान्यवर  कांशी राम साहब ने बामसेफ डी0एस04 के माध्यम से बहुजन समाज में जन्मे तमाम महापुरुषों के 108 साल के जीवन संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाया तथा सोए हुए समाज के अधिकारों के बारे में जागृति पैदा किया।आज राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में योग्य ईमानदार चरित्रवान नेतृत्व की आवश्यकता है। इस अवसर पर मान्यवर कांशी राम साहब के साथ काम करने वाले पूर्व सांसद बलिहारी बाबू तथा अनन्य सहयोगी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से जी0एस0 प्रियदर्शी, मास्टर लालचंद, सुशील आनंद, पंचम राम, जगधारी बौद्ध, इंजीनियर सहदेव प्रधान, राजेंद्र प्रसाद प्रबंधक, मास्टर शिव बचन, डॉ0रामहित भारती, प्यारेलाल हरिश्चंद्र, अशोक कुमार, रामराज, आलोक गौतम, ओमप्रकाश सिंह अध्यक्षता श्री जगधारी बौद्ध तथा संचालन पंचम बाबू ने किया।