आजमगढ़ में जेल लोक अदालत का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया गया

आजमगढ़ 20 मार्च– उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के निर्देशानुसार मण्डल कारागार आजमगढ़ में जेल लोक अदालत का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया गया। बन्दियों द्वारा स्वेच्छापूर्वक जुर्म स्वीकारोक्ति से मुकदमें के निस्तारण हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट रणविजय सिंह को नामित किया गया था। मित न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कारागार जाकर निर्धारित वादों में से 06 वादों का निस्तारण जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर किया।
इस जेल लोक अदालत में जेल के अधिकारीगण तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सी.एल.निगम उपस्थित थे।