सोनू सेठ
आजमगढ। जीएसटी व्यवस्था पोर्टल के विरोध में टैक्स बार एसोसिएशन ने वाणिज्य कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यो ने कहा कि एक राष्ट्र एक कर की अवधारणा को लेकर बनाया गया जीएसटी कानून जिसे अच्छा व सरल कर बताया गया है, वास्तव में व्यापारी के लिए समस्याओं का गुच्छा है। इसे लागू हुए करीब दो वर्ष हो गये लेकिन समस्याएं सुलझने के बजाय उलझते ही रह जा रहे है। करदाता, व्यापारी, अधिवक्ता और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी परेशान है।