त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में समस्त न्याय पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 26 मार्च– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सदस्य ग्राम पंचायत प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत पदों के नामांकन सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालयों पर कराये जायेंगे। नामांकन के दौरान सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जानी है। वीडियोग्राफी का कार्य समस्त न्याय पंचायतों में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन तक होगा। नामांकन प्रक्रिया की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी का कार्य संबंधित खण्ड विकास अधिकारी स्तर से कराया जाना है।
उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में समस्त न्याय पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें।