पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने रेलकर्मियों के कोरोना से बचाव एवं उपचार की तैयारियों की की समीक्षा बैठक
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02
वाराणसी, 22 अप्रैल, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 22 अप्रैल, 2021 को उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे पर रेलकर्मियों के कोरोना से बचाव एवं उपचार की तैयारियांें की समीक्षा की। बैठक में प्रमुख विभागाध्यक्ष, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी समेत लखनऊ एवं इज्जतनगर मंडल के मरेप्र तथा मुख्य चिकित्सालय अधीक्षकों ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे चिकित्सालयों में कोविड उपचार से संबंधित सभी आवष्यकताओं जैसे-दवायें, मेडिकल किट एवं अन्य चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चित कर ली जाये, जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित है उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली जाये और उन्हें आवष्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
महाप्रबन्धक ने कहा कि जिन कोरोना मरीजों को टेली कन्सलटेन्सी की आवष्यकता है उन्हें वाट्सएप अथवा फोन से सम्पर्क किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड केयर वार्ड के लिये जिन भी दवाओं या उपकरणों की आवष्यकता है उसकी तत्काल आपूर्ति की जाय। टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत इसमें तेजी लाते हुए सभी 45 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के कर्मचारियों को अभियान चलाकर कोविड वैक्सीन लगायी जाय। श्री त्रिपाठी ने मंडलीय चिकित्सालयों को निर्देषित किया कि कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाये।
महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने सभी वरिष्ठ रेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निरन्तर संवाद स्थापित करते रहे और आवष्यकता पड़ने पर उनके उपचार के लिये उचित कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता है, इस मुष्किल घड़ी में भी सभी अधिकारी एवं रेल कर्मचारी निरन्तर बेहतर कार्य कर रहे है। उन्होंने सभी रेल कर्मियों से अपील कि कोविड प्रोटोेकाल का पालन करते हुए अपने कार्यों को भली-भांति सम्पादित करें।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी