इस कारण से पूर्वोत्तर रेलवे पर निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा, जानें क्या है पूरी खबर

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03

वाराणसी, 03 मई, 2021: रेल प्रशसन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर स्थित स्वामी नारायण छपिया-मसकनवा स्टेषनों के बीच मानवित समपार संख्या-235 सी पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिये 6 मई,2021 को ब्लाक दिये जाने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे पर निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।

मार्ग परिवर्तन –
– कोचूवेली से 04 मई,2021 को चलने वाली 012512 कोचूवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– मथुरा से 05 मई,2021 को चलने वाली 05118 मथुरा जं0-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– अमृतसर से 05 मई,2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

गाड़ियों का नियंत्रण-
– 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 06 मई,2021 को 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
– 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 06 मई,2021 को 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

*अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी जानकारी*