आज पूरे देश मे करोना से हाहाकार मची हुई है वही आज़मगढ़ की सारथी सेवा संस्थान वाट्सप ग्रुप व फेसबुक के माध्यम से अपना फोन नम्बर वायरल करके लोगो की मदद कर रहे है जिसके चलते आये दिन देश के अलग अलग हिस्सों से लोगो का हजारो फोन आ रहा है और सबकी मदद भी कर रहे हैं, इसी क्रम में आज जब संस्थान के संयोजक विनीत सिंह रिशु के पास फोन आया कि दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता है तो विनीत सिंह रिशु ने पूरी डिटेल अपने ग्रुप में डाली और ब्लड डोनेश की अपील की उसके पश्चात दो युवा विवेकानन्द व राहुल त्रिपाठी अजमतगढ़ से ब्लड डोनेश करने जिला अस्पताल ब्लड बैंक पर आ गए और उन्होंने ब्लड डोनेशन किया, विनीत सिंह रिशु ने कहा कि हम लोग पूरे देश मे टीम बना कर काम कर रहे है और आये दिन सैकड़ो लोगो की मदद कर रहे है और सबसे ज्यादा दिक्कत ब्लड, और प्लाज़्मा की आ रहीं है जिसे हमलोग खुद से डोनर से सम्पर्क स्थापित करके मदद कर रहे है उसी क्रम में आज जब ब्लड की आवश्यकता हुई तो सोशल मीडिया का सहारा लेकर डोनर प्राप्त किया गया और जरूरतमंद की मदद की गई।
विवेकानन्द व राहुल त्रिपाठी ब्लड डोनेट करने वाले ने कहा कि रिशु भैया की टीम बहुत अच्छा कंनकर रही हौ और हम इन्ही से प्रभावित होकर आज आये है जब हमें सोशल मीडिया पर जानकारी मिली आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो हम और लोगो को ब्लड डोनेश करने के लिए प्रेरित करेंगे ।
विनीत सिंह रिशु
9307693667