ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन जारी, तीसरी “जीवनरक्षक” ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची माधोसिंह रेलवे स्टेशन

जनसम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति सं -01

वाराणसी 13,मई 2021; वैश्विक महामारी कोविड रोगग्रस्त रोगियों के उपचार हेतु ऑक्सीजन की उपलब्धता की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मंडल द्वारा किए जाने वाले अथक प्रयासों के तहत ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्बाध संचालन किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत आज दिनांक 13.05.2021 को सुबह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से चलकर जीवनरक्षक तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 02 भरे कंटेनरों के साथ 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लोड के साथ वाराणसी मंडल के माधोसिंह स्टेशन पहुँची।
मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार एवं मंडलीय अधिकारियों द्वारा माधोसिंह स्टेशन के कॉनकोर साइडिंग तक तरल मेडिकल ऑक्सीजन लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस के संचलन एवं अनलोडिंग प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की गयी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता के कुशल नेतृत्व में मंडुवाडीह- माधोसिंह रेल खण्ड को ग्रीन कॉरिडोर बना कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित किया। इस अवसर पर उक्त खण्ड के सभी स्टेशन हाई एलर्ट पर थे और कड़ी सुरक्षा निगरानी में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पास कराई गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, श्री विजय कुमार पंजियार ने अवगत कराया कि जीवनरक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस एवम अन्य ऑक्सीजन ट्रेनें ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए निरंतरता से संचालित की जा रही हैं, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति को समयानुसार उपलब्ध कराया जा सके।आपदा की इस घड़ी में सदैव की भांति मंडल अपनी प्रतिबद्ध सेवाओं के साथ राष्ट्रसेवा हेतु कृतसंकल्पित है।

अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी