प्रेस-विज्ञप्ति
थाना मुबारकपुर पुलिस ने गुमशुदा बच्चियो को सकुशल 24 घण्टे के अन्दर बरामद किया गया
दिनांक – 17/18.05.2021 समय रात्रि 12.25 बजे आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदक की भतीजी व पड़ोस की बच्ची जिनकी उम्र लगभग 12 वर्ष है दिनांक 17.05.2021 समय प्रातः 10.00 बजे से लापता है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 107/2021 धारा 363 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी जिसके क्रम में –
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के नेतृत्व में थाना मुबारकपुर पुलिस टीम द्वारा तत्परता करते हुए प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस कन्ट्रोल आजमगढ़ व सर्विलांस की मदद से दोनो बच्चियो को सकुशल थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ में बरामद कर लिया गया । पुलिस द्वारा अन्दर 24 घण्टे में दोनो बच्चियो की बरामदगी कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पूछताछ का विवरण – दोनो बच्चीयो से महिला आरक्षी द्वारा उनके परिजन के सामने बारी-बारी से पूछताछ से बता रही है कि टी0वी0 सिरियल मैडम सर के किरदार से प्रभावित होकर उनसे मिलने लखनऊ विना किसी से बताये हम लोग चले गये थे ।
बरामद करने वाली टीम का विवरण –
टीम प्रथम- SSI देवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
टीम द्वितीय – उ0नि0 कमलनयन दुबे मय हमराह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़