आजमगढ़ |  फ़र्जीवाड़ा कर पासपोर्ट बनवा चुका अफ़ग़ानी युवक गिरफ़्तार

सोनू सेठ | आजमगढ़ |

फ़र्ज़ी आधार व मतदाता परिचय पत्र के सहारे पास्पोर्ट बनवाने की कोशिश में धरे गए अफ़ग़ानी युवक आबिद के बाद अफ़ग़ानिस्तान निवासी एक और युवक करमतुल्लाह को पुलिस में गिरफ़्तार कर लिया है
पुलिस अधीक्षक ने कहा की आबिद ने पुच्छताछ में बताया कि आलम व आबिद का दोस्त कुवैत में काम करता था
करमतुल्लाह आज़मगढ़ के फूलपुर निवासी ताहिर के नाम से पास्पोर्ट बनवा लिया ताहिर भट्ठे पर काम करता था करमतुल्ला को आज़मगढ़ पुलिस ने कोलकता से गिरफ़्तार कर लिया आबिद के दोस्त ने आलम से कहा कि उसके दो दोस्तों का पास्पोर्ट बनवा दे तो उनकी दुबई में नौकरी मिल जाएगी आलम ने तीन महीने पूर्व करमतुल्ला का पास्पोर्ट बनवा दिया कुबैट में काम न मिलने से वह कोलकता में रहने लगा था |

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot