लूट का प्रयास करने वाले अभियुक्त को थाना पवाँरा पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार, कब्जे से 2 चोरी की मोबाइल, नगदी व चाकू बरामद
श्री राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पवार श्री सेतान्षु शेखर पंकज मय हमराह का0 अजीत कुमार दुबे, का0 शक्ति कुमार यादव द्वारा दिनांक 22.5.2021 को कुड़रिया के पास लूट का प्रयास करने पर वादी के तहरीर मु0अ0स0 49/21 धारा 393 भा0द0वि0 पंजीकृत कर वाँछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर बरेठी पुलिया के पास से आज सुबह अभियुक्त राकेश कुमार सोनी पुत्र लाल चन्द्र नि0 कजियाना उमराना थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
अभियुक्त राकेश कुमार सोनी पुत्र लाल चन्द्र नि0 कजियाना उमराना थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0 49/2021 धारा 393 IPC थाना पवाँरा जनपद जौनपुर
मु0अ0स0 50/21 धारा 4/25 A.ACT थाना पवाँरा जनपद जौनपुर
मु0अ0सं0 14/2021 धारा 379 IPC थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
मु0अ0सं0 30/2021 धारा 457/380 IPC मडियाहूँ जनपद जौनपुर
बरामदगी विवरण –
1. एक अदद चाकू नाजायज
2. दो अदद चोरी का मोबाइल
3. चोरी का 400 रुपये
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री सेन्ताषु शेखर पंकज थाना पवाँरा जनपद जौनपुर
2. का0 अजीत कुमार दुबे थाना पवाँरा जनपद जौनपुर
3. का0 शक्ति कुमार यादव थाना पवाँरा जनपद जौनपुर