04/06/2021 को दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार जिसमे जब्बार नामक व्यक्ति जिसको आर्थिक तंगी के कारण अपने दो दिव्यांग बच्चो के साथ परिवार चलाने में बहुत अधिक दिक्कत आ रही थी और पिछले एक माह से एक समय ही भोजन मिल पा रहा है, इस खबर का संज्ञान लेते हुए विकास कुमार अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रद्मुम्न सिंह ने इस खबर को लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद रईस से संपर्क कर जब्बार का पता हासिल किया और पहुंच गए सहायता के साथ यातायात पुलिस की ओर से जब्बार के घर 50 किलो आटा, 25 किलो चावल, 5 किलो दाल,5 ली सरसों तेल, 5 किग्रा आलु, 5 किग्रा प्याज, 2 किग्रा आम ,2 किग्रा शक्कर ,चाय पत्ती,व गरम मसाला,हल्दी आदि प्रदान किया गया और आगे भी दिक्कत आने पर तुंरन्त सूचित करने को कहा गया |