मिलीभगत कर निर्माण को ध्वस्त कराने का लगा आरोप

आजमगढ़। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य को जबरन रोकवाने और प्रशासनिक अधिकारियों पर मिलीभगत कर निर्माण को ध्वस्त कराने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सेमवार को जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगां के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
डीएम को सौंपे गये शिकायती पत्र में बरदह थानांतर्गत गोसाईपुर गांव निवासिनी पीड़ित जगदीश उपाध्याय पुत्र पारसनाथ ने आरोप लगाया है कि उसकी पुस्तैनी आबादी जो कि बंटवारा नामशुदा भूमि है, जिस पर पीड़ित का कबजा है। इसी जमीन पर उसको पीएम ग्रामीण अवास योजना के तहत एक आवास मिला था जिस पर वह निर्माण कार्य करा रहा था कि गांव के कैलाश पाठक, सुनील पाठक, रामचरन, खजुरा गांव निवासी राजेश एकराय होकर निर्माण कार्य रोकवाकर जानमाल की धमकी दिये। साथ थाना पुलिस को अपने प्रभाव में लेकर पीड़ित पक्ष को 151 में फर्जी तरीके से चालान करा दिया। इसके बाद पीएम आवास योजना के निर्माण को भी ध्वस्त करा दिया। पीड़ित पक्ष दबंगों की धमकियों से परेशान है आरोप है कि स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा उसकी एक नहीं सुनी जा रही है जिसको लेकर उसने सोमवार को डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग किया है।