मेराज कुरैशी के मां के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया गहरा शोक

आजमगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने आजमगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव मेराज कुरैशी के मां के निधन पर गहरा शोक जताया है। इस शोक पत्र में श्रीमती गांधी ने यह भी कहा कि इस पीड़ा की घड़ी में वह मेराज कुरैशी व उनके परिवारजनों के साथ खड़ी है। बताते चले कि बीते 9 जून को शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव मेराज कुरैशी की वयोवृद्ध मां का देहांत हो गया था। इसी को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमे दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इसके उपरांत लखनऊ से आये महासचिव प्रियंका गांधी के शोक पत्र को लेकर प्रदेश सचिव अहमद शमशाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल श्री कुरैशी के पहाड़पुर स्थित आवास पर लेकर पहुंचा और पत्र को प्रदान करते हुए दुख की घड़ी में ढ़ाढ़स बंधाया।
इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के मोहम्मद शाहिद खान, सचिव रियाजुल हसन, मो अबसार, आदिल शेख, सोनू प्रजापति, डा आदित्य सिंह, बंटी सरदार, रामरत्न, अब्दुल रहमान, समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।