अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रभारी लाल चंद ने कराया योगाभ्यास

सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रभारी श्री लाल चंद जी एवं प्रांतीय महामंत्री श्री अरुण जी के नेतृत्व में हरबंशपुर स्थित किशोर ग्रीन गार्डन की योग योग कक्षा में कोविंड नियमों का अनुपालन करते हुए कोरिया प्रोटोकॉल के अंतर्गत मुख्य रूप से कटिचालन, ग्रीवाचालन, मंडूकआसन, योगिक जागिंग,सूर्य नमस्कार, शलभासन के अतिरिक्त कोरोना महामारी में विशेष प्रभावी प्राणायाम भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम का अभ्यास कराया गया।
पतंजलि आजमगढ़ के संयोजक श्री लाल चंद जी ने बताया योग अभ्यास के माध्यम से आम जनमानस को आंतरिक एवं वाह्य शक्तियों में वृद्धि कर वर्तमान में आसन्न महामारी एवं बाहरी समस्याओं से आसानी से निजात पाया जा सकता है।
उक्त अवसर पर डॉ. किशोर सिंह, राधे श्याम पाठक, अशोक सिंह, राजेश त्रिपाठी, रणविजय जी अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, निर्मला सिंह, अनीता, उषा सिंह, सुनीता, स्वदेशी राम, इं. सुनील, अतुल श्रीवास्तव, सुभाष जी आदि लोगों ने योग का अभ्यास किया।