आजमगढ़। 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ करतालपुर स्थित हरिश्चन्द्र मिश्र पब्लिक स्कूल में मनाया गया। योगाभ्यास शंकर प्रसाद योगाचार्य मुख्य योग प्रशिक्षक की देखरेख में योग शिक्षिका रागेश्वरी गोंड व तेजश्वनी गोंड ने विद्यालय की छात्रा-छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकागणों को लयवद्ध ढ़ंग से यौगिक जागिंग, आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया।
उ0प्र0 योगासन खेल संघ द्वारा आनलाईन राज्यस्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने पर योग शिक्षिका रागेश्वरी गोंड व तेजस्वनी गोंड को विद्यालय की तरफ से मोमेन्टों प्रमाण पत्र व साल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक तनवीर अहमद, प्रधानाचार्य श्रीमती कविता एमके, सौम्या अस्थाना, खेल प्रशिक्षक भूपेन्द्र शर्मा, अबुजैद, शरद गुप्त व समस्त शिक्षिक व अभिभावक मौजूद रहे।
भवदीय
शंकर प्रसाद योगाचार्य
मुख्य योग प्रशिक्षक
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











