सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय आनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

आजमगढ़ 23 जून– मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय आनलाइन ऋण वितरण मेले का आयोजन किया गया।
जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में एनआईसी आजमगढ़ में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत दिलीप कुमार प्रजापति को कम्प्युटर असेम्बलिंग हेतु 15 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत संजीव कुमार गुप्ता को मशाला उद्योग हेतु 10 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत रमेश चन्द को रेशमी साड़ी व्यवसाय हेतु 10 लाख रू0 का ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत श्रीमती लक्ष्मीना और श्रीमती रेनू श्रीवास्तव को दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान एनआईसी आजमगढ़ में अग्रणी जिला प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश यादव, सहायक प्रबन्धक रामनवल, राजेश एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

यहाँ भी डालें एक नजर और जाने जिले में बाढ़ की क्या है स्थिति …

आजमगढ़ 23 जून– घाघरा नदी में बाढ़ के जल स्तर की सूचना के अनुसार उल्टहवा में महुला बांध, स्माइलपुर में गढ़वल बांध तथा गांगेपुर में गेज स्थल पर घाघरा नदी का पानी नही है तथा बरदहुआ नाला पर घाघरा नदी 71.21 गेज बढ़ाव पर एवं डिघिंया नाला पर घाघरा नदी 70.56 गेज पर स्थिर है। इसी के साथ ही टौंस बांध के सेन्ट्रल गेज स्थल पर 68.600 गेज के साथ टौंस नदी बढ़ाव पर है। उक्त जानकारी इन्चार्ज, बाढ़ नियन्त्रण कक्ष आजमगढ़ ने दी है।