अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक संगोष्ठी का किया गया आयोजन
लखनऊ, 26 जून 2021
जिले में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में “नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking Day” ) के अवसर पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने कहा- आज के समय में कोरोना के कारण बहुत से लोगों को अपने काम से हाथ धोना पड़ा है , काफी समय तक लोग घरों में ही रहे, इन सब चीजों का लोगों पर काफी मानसिक दबाव पड़ा जिसके कारण चिंता और अवसाद से वह ग्रसित हुए हैं | इन समस्याओं से निजात पाने के लिए वह अनजाने ही नशीले पदार्थों का सेवन करने लगे हैं जबकि यह समस्या का समाधान नहीं है | ऐसे में उन्हें चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए ध्यान व योग करके वह अपनी मानसिक समस्याओं पर काबू पा सकते हैं |
जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. आर.के.चौधरी द्वारा जनपद में चलाए जा रहे जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ के बारे बताया गया l
इस मौके पर बलरामपुर चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ0 देवाशीष शुक्ला द्वारा नशीले पदार्थों से होने वाले शारीरिक और मानसिक समस्याओं एवम उनके उपचार के विषय मे बताया l
जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मनोरोग चिकित्सक डॉ0 अभय सिंह के द्वारा नशा करने के कारणों तथा उनसे बचने के उपायों के बारे मे बताया l
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम लखनऊ की साईकोलॉजिसट डॉ0 रजनीगंधा द्वारा तम्बाकू से होने वाले रोगों तथा उनको छोड़ने के उपायों के बारे मे बताया गया l
इस मौके पर नशीले पदार्थों जैसे शराब, चरस, गाज़ा, अफीम, ड्रग तंबाकू इत्यादि का सेवन न करने की शपथ दिलाई साथ ही हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम मे सम्मलित समस्त अधिकारी/कर्मचरियों द्वारा बैनर पर हस्ताक्षर किए गए l
इस कार्यक्रम मे जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ की टीम के मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रवि द्विवेदी, निगरानी मूल्यांकन अधिकारी श्रवण कुमार, आदेश पांडे, संजय कुमार, सन्तोष कुमार पाल, सैय्यद कल्बे रजा सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे l