चंदौली। लंबे समय से तस्करों के लिए पीडीडीयू जंक्शन स्वर्ग साबित होता रहा है। हालांकि, कुछ तस्करों के पकड़ाने के बाद अब मामले सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल से नर्द दिल्ली जा रहे एक व्यक्ति के पास से छह किलो सोना बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही आयकर विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं।
पीडीडीयू नगर में पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान आरपीएफ व जीआरपी ने छह किलो सोना बरामद किया है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही सोना बरामदगी की जानकारी इनकम टैक्स व अन्य विभागों को दे दी गई है।
सोना बरामदगी के संदर्भ में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ पूरी होते ही पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जाएगा।