आजमगढ़| प्रयागराज में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर बैठक

संवाददाता, सोनू सेठ
आजमगढ़ आगामी 23 फरवरी को प्रयागराज में एक पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया है रैली में आजमगढ़ रैली के आयोजक माननीय सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता जी के नेतृत्व में यह रैली की जाएगी लगभग डेढ़ सौ बसें जाएंगी और लाखों की संख्या में लोग यहां से 22 तारीख की रात को होंगे रवाना प्रयागराज में आयोजित रैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और और विशिष्ट अतिथि पीयूष गोयल रहेंगे उसी को लेकर आज आजमगढ़ जिले में एक बैठक की गई बैठक में रैली संयोजक रामविलास साहू ने बताया कि हम जितने भी वैश्य समाज के सदस्य हैं उनके घर घर जाकर यह संदेश बताएंगे कि भाजपा सरकार ने हम वैश्य समाज के लिए बहुत कुछ किया है और उसी को लोगों को बताने के लिए यह रैली का आयोजन किया गया है |

 

 

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot