आजमगढ़ 29 जून– मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जनपद मुख्यालय आजमगढ़ तथा समस्त तहसील मुख्यालयों पर दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित वाद, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, आपराधिक समनीय वाद, एनआई एक्ट, विद्युत अधिनियम बैंक के ऋण सम्बन्धी वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद तथा वे समस्त वाद जो सुलह समझौता के तहत निस्तारित किये जा सकते है, को जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराया जायेगा।
उक्त के सम्बन्ध में आज मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को नियत कर सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करें।
साथ ही उक्त के सम्बन्ध में आज नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में जिले के सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिग में नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी प्रभारी निरीक्षक न्यायालय से भेजी गयी नोटिसों का समय से पर्याप्त तामिला कराया जाना सुनिश्चित करें तथा लोक अदालत के बारे में थाना दिवस पर लोगों का जागरूक करना भी सुनिश्चित करें।