आजमगढ़ 29 जून– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद में ब्लाक स्तर पर कैम्प के माध्यम से चिन्हित दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन एवं दृष्टिहीन छड़ी आदि उपकरणों का वितरण, जनपद में कोविड-19 महामारी से बचाव के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाना है।उक्त के क्रम में चिन्हांकित समस्त पात्र दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कोन की मशील, बैसाखी एवं दृष्टिहीन छड़ी आदि उपकरणों का वितरण किये जाने हेतु दिनांक 02 जुलाई 2021 को 11ः30 बजे से 2ः30 बजे तक महराजगंज विकास खण्ड परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त तिथि में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।