मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए सुनहरा मौका..देखें खबर में
आजमगढ़ 29 जून– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा संचालित टर्म लोन ऋण योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 98000 तथा शहरी क्षेत्र में रू0 120000 या उससे कम है, को 06 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर न्यूनतम 100000 व अधिकतम 2000000 तक की परियोजनाओं (एग्रीकल्चर एण्ड एलाईड, टेक्निकल ट्रेडस, स्माल बिजनेस, आर्टिजन एवं ट्रान्सपोर्ट एण्ड सर्विस सेक्टर) हेतु ऋण दिये जायेंगे और गरीबी रेखा के दोगुने से अधिक किन्तु रू0 800000 से कम वार्षिक आय के बेरोजगारों को भी 08 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। परियोजना लागत का 90 प्रतिशत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम लि0 द्वारा और 05-05 प्रतिशत उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 लखनऊ/लाभार्थी द्वारा अपने श्रोतों से लगाया जायेगा।
योजनान्तर्गत पात्रता हेतु आवेदक अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) का हो, आवेदक उ0प्र0 का मूल निवासी हो, आवेदक की पारिवारिक आय ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0 98000 और शहरी क्षेत्र हेतु रू0 120000 से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र केवल राजस्व विभाग के ऐसे अधिकारी जो तहसीलदार स्तर से कम न हो, द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो, निगम की योजनाओं से इससे पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्ति पात्र नहीं होंगे।
आवेदक के आवेदन पत्र के साथ वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जो तहसील द्वारा निर्गत हो, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, परियोजना के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण, इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र और शपथ पत्र का निर्धारित प्रारूप, निःशुल्क जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ वांछित अभिलेख संलग्न कर दिनांक 09 जुलाई 2021 को सायं 5ः00 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।